
समाज सेवा कर रहे डॉक्टर को मिली बर्बरता की सजा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार सेक्टर-9 (कौशल्या विहार) में रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. सुजीत परिहार को उस वक्त गंभीर चोटें आईं, जब उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर आपत्तिजनक स्थिति में बैठे एक प्रेमी युगल को टोका।
समझाइश के बदले में मिला हिंसक जवाब
डॉ. परिहार, जो कि पूर्व जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी के वाइस प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं, समाजिक दायित्व निभाते हुए युगल को शालीनता बरतने की सलाह दे रहे थे। लेकिन युवक-युवती ने समझाइश को अपमान समझा और अचानक डॉक्टर पर हमला कर दिया। पहले लात-घूंसे बरसाए और फिर पत्थर से सिर पर वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने लिया एक आरोपी को हिरासत में
गंभीर रूप से घायल डॉ. सुजीत परिहार को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर युवक मोहन यादव को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं, पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है।
समाज में बढ़ती असहिष्णुता पर सवाल
यह घटना न सिर्फ डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज में सार्वजनिक शालीनता और कानून का डर खत्म होने की भी चेतावनी देती है। डॉक्टर जैसे सम्मानित व्यक्ति पर इस तरह का हमला गंभीर चिंता का विषय है।
