अंबिकापुर। दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा है कि अगर सीएम नहीं बना तो चुनाव नहीं लडूंगा। ये मौका मेरे लिए आखरी है। जैसा मतदाता चाहते है, वैसा ही होगा। अब विधायक बनकर नहीं रहना, बड़ी जिम्मेदारी से काम करना है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं 71 साल का हो गया हूं, लेकिन शारीरिक तौर पर दुर्बलता महसूस नहीं होती है। काफी कुछ काम कर सकता हूं। 75 साल पार होने के बाद भी लोगों को सक्रिय देखते हैं, लेकिन यह स्वयं के निर्णय लेने की बात होती है कि अब दूसरी जिम्मेदारियों के साथ जोड़ना चाहिए।

मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे होने की बात से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने पर वर्तमान कप्तान का नाम ही अगली सीरिज के लिए सबसे पहले सामने आएगा। किन्हीं कारणों से अगर दूसरे नामों पर विचार किया जाता है, और मेरा नाम भी विचार में आता है, तो मुझे खुशी होगी, लेकिन जिसको भी मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, उनके साथ हम सबको एक टीम के तौर पर काम करना है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *