रायगढ़ – रायगढ़ जिले में चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे क्रासिंग के पास आज सुबह दो युवकों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे तक वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। अनुमान है कि हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस से गिरने के कारण एक युवक की मृत्यु हुई है, जबकि दूसरे युवक का शरीर दो भागों में बंटा पाया गया है।
पुलिस जांच में मृतकों में से एक की पहचान 40 वर्षीय ओमप्रकाश महंत के रूप में हुई है, जो ग्राम डूमरपारा, थाना बाराद्वार का निवासी था और रायगढ़ सिंधी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम को वह बच्चों से घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था। घर न लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार सुबह रेलवे क्रासिंग पर शव मिलने की सूचना पर परिवार वहां पहुंचा और ओमप्रकाश के रूप में उसकी पहचान की।
अज्ञात मृतक की पहचान अब तक नहीं
दूसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है और मृतक के परिजनों की तलाश जारी है। ओमप्रकाश महंत के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में परिजनों की उपस्थिति में कराया गया है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और इस घटना की अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।