
अश्लील फोटो से डराया, फिर किया अगवा
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवक ने शादीशुदा महिला को उसकी अश्लील तस्वीरों का हवाला देकर ब्लैकमेल किया और फिर उसे अगवा कर 10 दिनों तक अपने किराए के मकान में रखकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
28 अप्रैल को घर से निकली महिला को धमकाकर ले गया आरोपी
घटना 28 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे की है। महिला अपने ससुराल वालों के साथ घर पर थी। उसी दौरान वह जब घर से बाहर निकली, तो आरोपी दिलराखन (निवासी ग्राम मानिकप्रकाशपुर) पहले से ही वहां मौजूद था। आरोपी ने महिला से कहा कि उसके पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं और अगर वह इन तस्वीरों को ससुराल में दिखा देगा, तो उसका वैवाहिक जीवन खत्म हो जाएगा।

डर के साए में महिला आरोपी के साथ हो गई रवाना
पति और परिवार की बदनामी के डर से महिला उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गई। आरोपी महिला को अंबिकापुर के भाथूपारा स्थित अपने किराए के मकान में ले गया। वहां उसने महिला को बंधक बनाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
नशे में करता रहा हैवानियत, महिला को लगातार 10 दिनों तक किया परेशान
महिला का आरोप है कि आरोपी रोज शराब पीकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। उसने उसे 10 दिनों तक बाहर निकलने नहीं दिया और धमकी देता रहा कि अगर उसने कुछ बताया तो परिणाम बहुत बुरा होगा।
मायके पहुंच महिला ने खोली आपबीती, आरोपी गिरफ्तार
किसी तरह पीड़िता अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलराखन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
