रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय तेलंगाना दौरे से वापस छत्तीसगढ़ लौट आए है. सीएम ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने वाले बयान पर तंज कसते हुए पलटवार किया. सीएम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की वजह से सभी कर्मचारी पहले से ही दबाव में है. बीजेपी अब जबरदस्ती क्यों नौटंकी कर रही है।

हमने चुनाव के दौरान देखा है कि सामग्री बांटे जाने की शिकायत के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. सभी को धमकी दी गई है कि देख लो ED और IT तुम्हारे यहां भी आ सकती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना चुनाव को लेकर कहा कि तेलंगाना में सभी दल के स्टार प्रचारक पहुंचे हुए हैं. वहां जबरदस्त चुनावी सभा और कश्मकश देखने मिल रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी लगातार तेलंगाना का दौरा कर रहे है. वहां भी हमें कांग्रेस की सरकार आती हुई दिख रही है।

पीएम मोदी के राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि जब आप दूसरों को मूर्खों का सरदार बोलते हैं तब आपको बुरा नहीं लगता? जो आप दूसरों को दे रहे हैं आपको वही मिलेगा। लौट कर जब बात आई तब बुरा मान गए। गौरतलब है कि बाड़मेर के एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा था नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर विश्व कप फाइनल में भारत को हरा दिया. उन्होंने कहा था कि भारत के खिलाड़ी अच्छा खेल रहे थे। वे विश्व कप जीत सकते थे। लेकिन ‘पनौती’ ने हमें हारने पर मजबूर कर दिया. राहुल ने कहा कि टीवी वाले आपको यह नहीं बताएंगे लेकिन लोग जानते हैं. भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है और राहुल गांधी को उनके बयान के लिए नोटिस जारी किया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *