रायपुर में आज निकलेगी कांग्रेस की तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य को मिलेगा सम्मान...

सेना के साहस को समर्पित तिरंगा यात्रा

रायपुर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी साहसिक सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति और सैन्य शौर्य का माहौल है। इसी भावना को सैल्यूट करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज रायपुर में प्रदेश स्तरीय तिरंगा यात्रा निकाल रही है।

यात्रा का रूट और समय

तिरंगा यात्रा शुक्रवार सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी चौक (कालीबाड़ी) से प्रारंभ होकर कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों और झंडों से राजधानी का माहौल रंग जाएगा।

शामिल होंगे कांग्रेस के बड़े नेता

इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, एआईसीसी सचिव, संगठन सचिव और सह प्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। कांग्रेस पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

कार्यकर्ताओं में उत्साह, देशभक्ति का जोश

तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया और ग्राउंड लेवल दोनों पर पार्टी इस कार्यक्रम को एक राष्ट्रवादी संदेश के रूप में प्रस्तुत कर रही है।

🇮🇳 सेना के समर्थन में खड़ी कांग्रेस

कांग्रेस का यह आयोजन सिर्फ एक राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि भारतीय सेना के समर्थन, सम्मान और एकता का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में जो राष्ट्रप्रेम की भावना उभरी है, कांग्रेस उसे जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *