रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के सिद्धांत पर काम किया है। कांग्रेस ने हमेशा ऐसे फैसले लिए हैं जिससे छत्तीसगढ़ की आम जनता आर्थिक और सामाजिक रूप से पहले से अधिक मजबूत हो सके, आम जनता के सीधे हित के लिए काम कर सके और उनके हित में लगातार जनकल्याणकारी कार्यक्रम लागू कर सके। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि इस बार कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र और आश्वासन में किसानों, गरीब मजदूरों, आदिवासी युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय की घोषणा की है।

हमने 200 यूनिट तक बिजली वितरण की घोषणा की है, जिसका सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के 50 हजार परिवारों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ में 49 करोड़ 63 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 42 करोड़ उपभोक्ता 200 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं. इनके लिए बिजली पूरी तरह से मुफ्त होगी, इसके अलावा करीब 8 हजार अन्य उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, उन्हें 200 यूनिट के बाद ही अतिरिक्त यूनिट के लिए भुगतान करना होगा।

इसका सीधा मतलब यह है कि छत्तीसगढ़ के 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली बिल मिलेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि 2018 के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का भी वादा किया था और हमने यह वादा पूरा किया है, जिसका सीधा फायदा छत्तीसगढ़ की आम जनता को हुआ है. इस योजना से छत्तीसगढ़ के 44 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को 4000 करोड़ रूपये के आधे बिजली बिल का सीधा लाभ मिला है। साथ ही हमारी कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को 500 रुपए की सब्सिडी के बाद देश का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर 474 रुपए में उपलब्ध कराएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। कांग्रेस के लिए जनता से किया गया हर वादा हमारी प्रतिबद्धता है।

हमने अपने पिछले घोषणापत्र के 98 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। छत्तीसगढ़ की जनता ने हमारी सरकार पर पूरा भरोसा जताया है। लोकतंत्र के महापर्व के तहत प्रथम चरण के चुनाव में जिस तरह से छत्तीसगढ़ की जनता ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ घंटों कतारों में खड़े रहने के बाद भी मतदान किया, उससे यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई है कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार का समर्थन करती है। . पिछले 5 वर्षों के जनकल्याणकारी कार्यों एवं कार्यक्रमों से पूर्णतः संतुष्ट हूँ। 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी फिर से पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *