आरंग | छत्तीसगढ़। रायपुर–विशाखापत्तनम नेशनल हाईवे-53 (NH-53) पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव में मुरूम से भरी हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शव सड़क पर बिखर गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारागांव निवासी तीनों लोग प्लैटिना बाइक से सुबह महानदी में मछली पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही मुरूम लदी हाइवा ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी। हादसे के बाद भारी वाहन बाइक सवारों को काफी दूर तक घसीटता चला गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान—
-
मंगलू जलक्षत्री (28 वर्ष)
-
तिलक जलक्षत्री (6 वर्ष) (पुत्र)
-
श्रवण जलक्षत्री (40 वर्ष)
तीनों मृतक आरंग के बागेश्वर पारा के निवासी बताए जा रहे हैं। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से इलाके में शोक की लहर है।
घटना स्थल पर मचा कोहराम
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़क पर शवों के टुकड़े बिखर गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।
पुलिस कार्रवाई: चालक फरार, वाहन जब्त
सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
NH-53 पर बढ़ते हादसे, सवालों के घेरे में तेज रफ्तार
स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-53 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार लगातार जानलेवा साबित हो रही है। आए दिन होने वाले हादसे सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।