
रायपुर, छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ में आयोजित उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र पर एक महिला परीक्षार्थी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ की मदद से नकल करने की संगठित साजिश रची थी।
बिलासपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा (केंद्र क्रमांक 1309) में इस पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया गया।
कैसे हुआ हाईटेक नकल रैकेट का खुलासा
कक्ष क्रमांक 07 में परीक्षार्थी रोल नंबर 13091014 – अन्नु सूर्या की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर महिला कर्मचारियों द्वारा तलाशी ली गई।
तलाशी में सामने आया कि उसने अंतःवस्त्र में हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर छिपा रखे थे। ये उपकरण रियल टाइम में प्रश्न भेजने और उत्तर सुनने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

सहयोगी भी पकड़ी गई – पकड़े गए डिवाइसेज
परीक्षा केंद्र के बाहर अनुराधा बाई नामक एक महिला वॉकी-टॉकी, ब्लूटूथ डिवाइस, टैबलेट और मोबाइल फोन के साथ पकड़ी गई।
यह स्पष्ट रूप से संगठित नकल गिरोह का हिस्सा थी, जो बाहर से तकनीकी मदद पहुंचा रही थी।
FIR दर्ज, कानूनी कार्रवाई शुरू
-
थाना सरकंडा को सूचना देकर तत्काल FIR दर्ज करवाई गई।
-
सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लिए गए हैं।
-
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) को रिपोर्ट भेज दी गई है।
‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर प्रशासन सख्त
व्यापम और जिला प्रशासन ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं होगा।
भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
