
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। यह हादसा कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। हादसे के बाद कार चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक पर सवार था पूरा परिवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परिवार बाइक से कहीं जा रहा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

3 साल के मासूम की भी गई जान
इस हादसे में एक 3 साल का बच्चा, उसकी मां और पिता की जान चली गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।
घायल कार चालक अस्पताल में भर्ती
हादसे में कार चालक भी बुरी तरह घायल हुआ है। उसे तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
