
रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यापारियों और उद्यमियों की सुविधा के लिए एक नई ऑनलाइन व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत अब अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए स्टेट सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से सीधे आवेदन किया जा सकता है। यह पहल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए की गई है।
कागजी झंझट खत्म, अब कुछ क्लिक में मिल जाएगा बिजली कनेक्शन

पहले अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए व्यापारियों को कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो गई है। आवेदक अपनी आवेदन की स्थिति को रीयल-टाइम में ट्रैक कर सकते हैं और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो गई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान: ‘व्यवसाय को बनाएं आसान और पारदर्शी’
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस सुविधा की घोषणा करते हुए कहा कि,
“सरकार का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को व्यवसाय के लिए सबसे आसान और आकर्षक राज्य बनाना है। अस्थायी बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को तेज, सरल और डिजिटल बना कर हमने एक बड़ा कदम उठाया है।”
स्वचालित सिस्टम से ऑडिट भी आसान, त्रुटियों की गुंजाइश बेहद कम
नई प्रणाली स्वचालित और नियमबद्ध है, जिससे गलतियों की संभावना न के बराबर हो गई है। सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप में संग्रहित होने से ऑडिटिंग प्रक्रिया भी सुगम हो गई है। इससे सरकारी विभागों और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा।
व्यवसायियों ने की सरकार की पहल की सराहना
रायपुर के एक युवा व्यवसायी हरीश पटेल ने बताया:
“पहले कनेक्शन लेने में कई हफ्ते लगते थे, अब यह काम कुछ ही दिनों में हो जाता है। सरकार की यह सुविधा समय और पैसों दोनों की बचत करती है।”
भविष्य में और सेवाएं होंगी ऑनलाइन, छत्तीसगढ़ बना डिजिटल गेटवे
राज्य सरकार की मंशा है कि आने वाले समय में अन्य सरकारी सेवाओं को भी इसी तरह ऑनलाइन किया जाए ताकि छत्तीसगढ़ डिजिटल और व्यवसाय-अनुकूल राज्य के रूप में उभर सके।
