CG Government Jobs: छत्तीसगढ़ PSC अधीक्षक परीक्षा 2025 की तारीख घोषित, 18 जनवरी को होगा एग्जाम...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) परीक्षा 2025 की आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी है। यह परीक्षा 18 जनवरी 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

इन जिलों में होगी CGPSC अधीक्षक परीक्षा

CGPSC द्वारा यह परीक्षा प्रदेश के चार संभागों में आयोजित की जाएगी—

  • रायपुर

  • बिलासपुर

  • सरगुजा

  • बस्तर

CGPSC परीक्षा 2025: अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए स्थायी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

1. पहचान से जुड़े जरूरी नियम

  • नाम, सरनेम या फोटो में अंतर होने पर नाम परिवर्तन से संबंधित मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

  • बिना वैध पहचान के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

2. परीक्षा केंद्र में क्या-क्या ले जा सकते हैं

अभ्यर्थी केवल निम्न सामग्री ही साथ ला सकते हैं—

  • लेबल रहित पारदर्शी पानी की बोतल

  • CGPSC द्वारा जारी ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट

  • मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/ई-आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड)

  • काला या नीला बॉल पेन

  • फोटो अस्पष्ट होने पर 2 पासपोर्ट साइज फोटो

3. इन वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध

  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, किसी भी प्रकार की घड़ी

  • कैलकुलेटर, लॉग टेबल, पेजर, ईयरफोन

  • किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण

4. ड्रेस कोड के सख्त नियम

  • हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े अनिवार्य

  • गहरे रंग (काला, नेवी ब्लू, हरा, मरून, जामुनी आदि) वर्जित

  • जूते, मोटे सोल या ऊंची हील की अनुमति नहीं

  • केवल पतले सोल की चप्पल या स्लीपर मान्य

5. सर्दी के मौसम में कपड़ों को लेकर निर्देश

  • बिना जेब वाला साधारण स्वेटर पहन सकते हैं

  • जांच के समय स्वेटर उतारना अनिवार्य हो सकता है

6. महिला अभ्यर्थियों के लिए खास नियम

  • सलवार-कुर्ती व दुपट्टा मान्य, लेकिन कुर्ती आधी बांह की हो

  • साड़ी के साथ आधी बांह वाला ब्लाउज अनिवार्य

  • विवाहित महिलाएं केवल एक नोज पिन और एक मंगलसूत्र पहन सकती हैं

7. दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था

  • चिकित्सकीय कारणों से जूते या उपकरण की अनुमति गहन जांच के बाद

  • सहलेखक की अनुमति होने पर सहलेखक को भी सभी नियमों का पालन करना होगा

8. परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना अनिवार्य

  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले केंद्र पहुंचना जरूरी

  • परीक्षा से 15 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा

  • देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा

9. सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • मेटल डिटेक्टर, मैन्युअल तलाशी और फेस वेरिफिकेशन

  • परीक्षा केंद्रों पर जैमर सिस्टम सक्रिय रहेगा

  • अनुचित साधन मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी

10. परीक्षा समाप्त होने से पहले बाहर निकलना मना

  • परीक्षा पूरी होने से पहले किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी

  • आपात स्थिति में विशेष प्रक्रिया के तहत अनुमति दी जाएगी

CGPSC अभ्यर्थियों के लिए सलाह

अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पहले अपना एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और ड्रेस कोड अच्छी तरह जांच लें, ताकि अंतिम समय में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *