रायपुर | राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल से हिरासत में ली गई विदेशी युवतियों को लंबी पूछताछ के बाद डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। खुफिया एजेंसी (IB) और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने करीब तीन दिनों तक पूछताछ की, जिसके बाद 15 जनवरी को यह कार्रवाई की गई।
क्या है पूरा मामला?
मामले की शुरुआत 10 जनवरी को हुई, जब तेलीबांधा इलाके में कुछ विदेशी युवतियों की मौजूदगी को लेकर हलचल मची। शुरुआती जानकारी में उन्हें रूसी नागरिक बताया गया, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर सामने आया कि दो युवतियां किर्गिस्तान की हैं। इसके बाद आईबी और पुलिस के सीनियर अफसरों ने उनसे लगातार पूछताछ की।
जांच में क्या निकला?
जांच के दौरान गंभीर खामियां सामने आईं—
-
एक युवती का वीजा एक्सपायर पाया गया
-
दूसरी युवती के पास पासपोर्ट समेत जरूरी दस्तावेज नहीं थे
इन तथ्यों के आधार पर, पहचान सार्वजनिक किए बिना, पुलिस ने दोनों को डिटेंशन सेंटर भेजने का निर्णय लिया।
पुलिस का आधिकारिक बयान
रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) तारकेश्वर पटेल ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि पूछताछ में वीजा और दस्तावेजों से जुड़ी अनियमितताएं पाई गईं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत युवतियों को डिटेंशन सेंटर भेजा गया है। फिलहाल मामला जांच के दायरे में है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहला मौका नहीं है जब रायपुर में विदेशी युवतियों से जुड़ा मामला सामने आया हो। 6 फरवरी 2025 को तेज रफ्तार वाहन से हुई दुर्घटना के बाद एक विदेशी युवती और उसके साथी की गिरफ्तारी हुई थी। उस जांच में एक बड़े सेक्स रैकेट नेटवर्क का खुलासा भी हुआ था।
फिलहाल क्या स्थिति है?
अधिकारियों के मुताबिक—
-
युवतियों की पहचान, आने का उद्देश्य और ठहरने की अवधि फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है
-
आगे की कार्रवाई सीनियर अफसरों के निर्देश पर की जाएगी