
नकाबपोश लुटेरे दुकान में घुसे, संचालक और बेटी घायल, पुलिस जांच में जुटी
धमतरी, छत्तीसगढ़। शहर में अपराध का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की नीयत से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बरड़िया ज्वेलरी शॉप में हमला किया। इस दौरान दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया की बेटी नेहा बरड़िया को एयर पिस्टल से गोली मार दी गई, जिससे वह घायल हो गई। बदमाशों ने संचालक पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
नकाब पहनकर घुसे लुटेरे, ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना
घटना सुबह 8:40 बजे की बताई जा रही है। दो नकाबपोश लुटेरे अचानक दुकान में घुसे और लूटपाट करने लगे। उन्होंने भंवरलाल बरड़िया के सिर पर पिस्टल का बट मारकर घायल कर दिया।

बीच-बचाव में आई बेटी को मारी गोली
जैसे ही नेहा बरड़िया बीच-बचाव के लिए आईं, बदमाशों ने उन पर एयर पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली उनके पैर में लगी, लेकिन घायल हालत में भी नेहा ने साहस दिखाते हुए दुकान का गेट बंद कर दिया, जिससे लुटेरे भागने पर मजबूर हो गए।
पुलिस और एसपी मौके पर पहुंचे, अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सूरज सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
CCTV में कैद हुए आरोपी, तलाश जारी
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुष्टि की है कि दो नकाबपोश बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
