
महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कोडार डैम के पास एक महिला की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
घटनास्थल से मिले अहम सुराग
पुलिस को घटनास्थल से महिला का अधजला पर्स, लिपस्टिक और चप्पल बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव को चार दिन पहले जलाया गया होगा।

हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
कोडार वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 52 में मिली लाश को लेकर पुलिस हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से जलाने की आशंका जता रही है। तुमगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
