
मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां डबरी (छोटे तालाब) में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने 10-10 हजार रुपए की मांग की और शव ले जाने के लिए वाहन भी नहीं मिला। मजबूरी में परिजन बच्चों के शवों को मोटरसाइकिल से गांव लेकर गए और अंतिम संस्कार किया।
डबरी में डूबे सूरज और जुगनू, अस्पताल में मिली मौत की पुष्टि
घटना सरगुजा जिले के रघुनाथपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सिलसिला की है। रविवार दोपहर सूरज गिरी (5 वर्ष) और जुगनू गिरी (5 वर्ष) घर के पास खेलते समय डबरी में डूब गए। परिजन दोनों को आनन-फानन में रघुनाथपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर पर पैसे मांगने का आरोप, शव वाहन की सुविधा भी नहीं मिली
परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने 10-10 हजार रुपए मांगे। स्थानीय लोगों ने लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज को इस घटना की जानकारी दी। विधायक के निर्देश पर बीएमओ डॉ. राघवेंद्र चौबे मौके पर पहुंचे और बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया।
बाइक से शव ले गए घर, शव वाहन की सुविधा नहीं
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे में मजबूरी में परिजन बच्चों के शवों को बाइक से गांव ले गए और अंतिम संस्कार किया। यह दृश्य देखने वालों की आंखें नम हो गईं।
CMHO ने दिए जांच के आदेश, बोले- टीम बनाकर करेंगे जांच
इस मामले में सरगुजा के सीएमएचओ डॉ. पीएस मार्को ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहा था, लेकिन मुआवजे की जानकारी मिलने पर पोस्टमार्टम की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अगर पैसे मांगने का आरोप है, तो इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर जांच कराई जाएगी।
