कोरबा। कोरबा जिला के कोतवाली थाना में पदस्थ एक एएसआई को आईजी ने बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि बर्खास्त एएसआई पिछले दो साल से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद था। विभागीय जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरबा एसपी ने प्रकरण की जानकारी बिलासपुर रेंज आईजी को दी थी। जिस पर एक्शन लेते हुए आईजी ने कार्य के प्रति लापरवाह एएसआई को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कोतवाली थाना से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाने में श्याम सिंग खन्ना की पोस्टिंग थी। लेकिन थाने में पोस्टिंग के बाद से ही वह पिछले 2 साल से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद था। जिसके बाद उच्च अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गयी । मामला सामने आने के बाद इसकी विभागीय जांच कराई गई।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई श्याम सिंग खन्ना पिछले 2 साल से लगातार अनुपस्थित थे। मामले की जानकारी के बाद इसकी विभागीय जांच की गई। जांच के बाद बिलासपुर रेंज आईजी ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एक्शन लिया और श्याम खन्ना को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।