भिलाईनगर। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन मे हर नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करे और वोट जारूर डाले इस उद्देश्य को लेकर निगम भिलाई के अधिकारी कर्मचारियों ने बाईक रैली निकाली और विधानसभा क्षेत्र वैशालीनगर एवं भिलाईनगर के लगभग 10 किलोमीटर चल कर विभिन्न मोहल्लों मे मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगो को प्रेरित किये।

निगम मुख्यालय सुपेला से प्रचार रथ के साथ स्वीप द्वारा तैयार चुनाव गीत एवं नारो के साथ रैली दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुआ जो नेहरूनगर, स्मृति नगर, अवंति बाई चौक कोहका, रामनगर,गौरव पथ, नंदनीरोड, पावर हाउस फ्लाईओवर से होते हुए सेंट्रल एवेन्यू से सिविक सेंटर पहुंचा जहाँ सभी बाईक को 17 लिखित आकार पर खडे कर सभी ने शपथ लिए।

रैली के साथ जुडते रहे अधिकारी कर्मचारी

रैली जिस जोन के सीमा मे प्रवेश कर रहा था तो उस जोन के अधिकारी कर्मचारी जुडते जा रहे थे रैली का नेतृत्व जोन आयुक्त अभिताभ शर्मा, खिलेंद्र भोई, कार्यपालन अभियंता संजय बागडे, बसंत साहू,अजय शुक्ला, पुरूषोत्तम अठभैया,संजय शर्मा,अर्पित बंजारे,अमित एक्का, बालकृष्ण नायडू,अनिल मिश्रा, जे.पी.तिवारी,एस.पी.शोरी, आर.पी.तिवारी कर रहे थे।

डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही सामाजिक कार्यकर्ता एवम स्वीप वॉलंटियर ने अपनी एक्टिवा बाइक को स्वीप नारे से सुसज्जित कर एवम स्वीप नारे चित्रित वेशभूषा पहनकर पूरे रैली में उत्साह के साथ सहभागिता की जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। रैली मे अंजनी सिंह, कुलदीप रौशन,सुरेन्द्र, कृष्णकुमार सोनबोईर, देवराज सिंह राजपूत, व्ही.के.सेमुवल,कृष्ण कुमार शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, तामेश्वर पवार,लवकुमार, अरविंद शुक्ला, लक्ष्मी, राजेश्वरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *