
कैबिनेट बैठक से पहले सीएम और राज्यपाल की मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन के रिटायरमेंट से एक दिन पहले राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। 29 जून की शाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि 30 जून को राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होनी है।
मनोज पिंगुआ का नाम सबसे प्रबल
सूत्रों के अनुसार, 1994 बैच के सीनियर IAS अधिकारी मनोज पिंगुआ का नाम छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव के तौर पर लगभग तय माना जा रहा है। उनकी वरिष्ठता और प्रशासनिक अनुभव के आधार पर सरकार की सहमति उनके नाम पर बनती दिख रही है।

सीएम और राज्यपाल के बीच हुई औपचारिक भेंट
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई तस्वीरों के अनुसार, यह एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट थी। सीएम साय ने राज्यपाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया और राज्यहित के मुद्दों पर चर्चा की गई।
दिल्ली दौरे ने बढ़ाई संभावनाएं
बताया जा रहा है कि मनोज पिंगुआ हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से मिले थे। इस मुलाकात के बाद से ही यह लगभग स्पष्ट हो गया कि वे ही छत्तीसगढ़ के नए चीफ सेक्रेटरी होंगे।
क्या कैबिनेट में होंगे नए चेहरे?
इस बीच यह भी चर्चा है कि आगामी कैबिनेट बैठक में कुछ नए मंत्रियों को शामिल करने पर विचार हो सकता है। इससे साफ है कि साय सरकार प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर बड़े बदलाव की तैयारी में है।
