
5.71 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम इसी सप्ताह जारी होने की संभावना है। इस वर्ष कुल 5.71 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 3.5 लाख कक्षा 10वीं और 2.2 लाख कक्षा 12वीं के थे।
मार्च में हुई परीक्षा, मूल्यांकन कार्य भी समय पर पूरा
बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2025 में आयोजित की गई थीं। 17 अप्रैल तक सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, अब रिजल्ट तैयार है और सिर्फ अधिकारिक घोषणा बाकी है।

पिछले वर्ष से तुलना: कितना बढ़ेगा पास प्रतिशत?
2024 में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 75.61% और 12वीं का 80.74% रहा था। इस बार बोर्ड को उम्मीद है कि परिणामों में और सुधार देखने को मिलेगा। छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मेरिट लिस्ट पहले चरण के आधार पर तैयार
इस बार भी टॉपर्स की अस्थायी मेरिट लिस्ट पहले चरण की परीक्षा के आधार पर जारी की जाएगी। जो छात्र इस सूची में शामिल होंगे, वे फाइनल लिस्ट में भी बने रहेंगे। टॉप 10 में आने वाले छात्रों के नाम एक साथ जारी किए जाएंगे।
