
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति की सूची जारी की है। इसमें देशभर के कई जोन प्रभावित हुए हैं, जिनमें मध्य भारत के प्रमुख जोन भी शामिल हैं।
मानस रंजन मोहंती बने भोपाल जोन के नए चीफ कमिश्नर
CBIC ने वरिष्ठ अधिकारी मानस रंजन मोहंती को भोपाल जोन का नया मुख्य आयुक्त (Chief Commissioner) नियुक्त किया है। मोहंती के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है और वे पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

रायपुर को मिला नया प्रिंसिपल कमिश्नर – पराग चाकोर बोरकर
वहीं रायपुर सीजीएसटी जोन में बड़ा बदलाव करते हुए पराग चाकोर बोरकर को प्रिंसिपल कमिश्नर के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके कार्यभार संभालते ही उम्मीद की जा रही है कि रायपुर क्षेत्र में प्रशासनिक कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आएगी।
तबादले के साथ प्रशासनिक गति को मिली नई दिशा
सीबीआईसी की इस नई तबादला सूची को लेकर कर विभाग के भीतर हलचल है। जानकारों के मुताबिक ये बदलाव विभागीय कार्यकुशलता को बढ़ावा देने और राजस्व वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
