दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के 1479 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए हैं, वे आज अपने-अपने मतदान केन्द्रों में मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो आंशिक बेमेतरा एवं साजा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। उल्लेखनीय है कि जिले के विधानसभा पाटन के लिए 246 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
इसी प्रकार 63-दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लिए 227 मतदान केन्द्र, 64-दुर्ग शहर के लिए 215 मतदान केन्द्र, 65-भिलाई नगर के लिए 167 मतदान केन्द्र, 66-वैशाली नगर विधानसभा के लिए 242 मतदान केन्द्र एवं 67-अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए 259 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार आंशिक विधानसभा साजा के लिए 101 मतदान केन्द्र एवं बेमेतरा के लिए 22 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया है। सामग्री लेकर मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों को पहुंच गए हैं, वे अपने-अपने मतदान केन्द्र में संपादित करेंगे।