रायपुर/ शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में पढ़ने वाले पोस्टग्रेजुएट (PG) स्टूडेंट्स और इंटर्न्स ने अपनी लंबित मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल गुरुवार से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगी, जिसके दौरान छात्र कॉलेज परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।
स्टाइपेंड और हॉस्टल सुविधाओं को लेकर नाराज छात्र
डेंटल कॉलेज के PG स्टूडेंट्स और इंटर्न्स का कहना है कि वे लंबे समय से स्टाइपेंड रिवीजन और हॉस्टल सुविधाओं की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक शासन या कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस देरी के चलते छात्रों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलेज प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन
छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य को औपचारिक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यदि जल्द ही कोई लिखित आदेश या समयबद्ध आश्वासन नहीं दिया गया, तो वे आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होंगे।
PG स्टूडेंट्स और इंटर्न्स की प्रमुख मांगें
स्टाइपेंड रिवीजन मेडिकल पोस्टग्रेजुएट छात्रों के समान बैकडेट से लागू किया जाए।
सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए जारी सभी नोटिस और निर्णय स्वतः सरकारी डेंटल कॉलेज पर भी लागू किए जाएं।
महिला PG छात्रों के लिए अतिरिक्त हॉस्टल कमरे उपलब्ध कराए जाएं या अलग से PG गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्था की जाए।
छात्रों ने चेताया – मांगें नहीं मानी तो तेज होगा आंदोलन
छात्रों का कहना है कि वे पहले भी कई बार अपनी समस्याएं प्रशासन के सामने रख चुके हैं, लेकिन लगातार अनदेखी के चलते अब आंदोलन ही आखिरी रास्ता बचा है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और मरीजों की सेवाओं को कम से कम प्रभावित किया जाएगा।