
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। फोरलेन सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार नवविवाहित जोड़े को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे पावर हाउस ओवरब्रिज के पास, आईटीआई से पहले हुआ।
2 महीने पहले हुई थी शादी, अब सड़क पर बिछ गई जिंदगी
मृतकों की पहचान कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28) और धर्मपत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) के रूप में हुई है।
दोनों अपनी मौसी के घर से लौटकर अपने घर जा रहे थे।
ओवरब्रिज नाले के पास रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया।

हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहां सड़क पर बिलखते रहे।
खुर्सीपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ट्रक और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
सड़क हादसों की लगातार बढ़ती घटनाएं
यह हादसा फोरलेन की लापरवाह ट्रैफिक व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों की बेकाबू चाल को दर्शाता है। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
