दोस्त की लापरवाही बनी मौत की वजह, सड़क हादसे में युवक की जान गई, दोस्त पर FIR दर्ज...

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां दोस्त की गलती से दोस्त की जान चली गई। इस हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

नंदनी रोड पर हुआ भीषण हादसा

यह सड़क हादसा 13 जनवरी की रात करीब 1:30 बजे नंदनी रोड जामुल स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, मारुति स्विफ्ट डिजायर कार तेज गति से जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सूचना बोर्ड से टकराकर पलट गया

ड्राइविंग सीट के पास बैठे युवक की मौके पर मौत

हादसे के वक्त कार में चार दोस्त सवार थे। वाहन राहुल साहू चला रहा था। ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे प्रवीण धृतलहरे (26 वर्ष) को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के भाई ने दोस्त के खिलाफ दर्ज कराई FIR

मृतक के बड़े भाई धमेंद्र सिंह (38 वर्ष), निवासी कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला, वार्ड क्रमांक 17 भिलाई, ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाई, जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल

इस दुर्घटना में कार में सवार अन्य युवक भी घायल हुए हैं—

  • दुर्गेश मांडले – दाहिने पैर की एड़ी में चोट

  • आकाश केशरवानी – दाहिने पैर के पंजे और नाक में चोट

  • राहुल साहू (चालक) – कमर और चेहरे पर गंभीर चोट

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

एक दिन पहले पिता को किया था याद, 21 घंटे बाद मौत

हादसे को और भी भावुक बनाने वाली बात यह है कि प्रवीण धृतलहरे ने अपनी मौत से एक दिन पहले अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर स्टेटस डाला था। करीब 21 घंटे बाद ही उसकी भी असमय मौत हो गई, जिससे परिवार और दोस्तों में मातम पसरा हुआ है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जामुल थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *