भिलाई [न्यूज़ टी 20] आईकाॅनिक वीक के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग ने “रन फॉर स्टील” दौड़ का आयोजन किया गया। सुबह 7.00 बजे इस्पात भवन के सामने से संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह ने धावकों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, सीएमओ इंचार्ज (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ एम रविंद्रनाथ तथा संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह दौड़ लगभग 3 किलोमीटर की थी। इस्पात भवन से प्रारंभ होकर हैंडबाल मैदान में समाप्त हुई। इस दौड़ में नर्सिंग कॉलेज, सेक्टर -9 से लगभग 200 बालिकाओं ने, बी एस एफ, रिसाली, भिलाई से 50 से अधिक और हरभजन एकाडमी (एक्स आर्मी फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर) के लगभग 150 से अधिक सदस्यों, सेल एथलेटिक्स एकादमी

और मरोदा एथलेटिक्स क्लब, हैडबाल अकादमी एवं बी एस पी बाक्सिंग क्लब के सदस्य सहित कुल 675 से अधिक धावकों ने भाग लिया। इसके साथ ही संयंत्र बिरादरी के अधिकारियों और कार्मिकों ने भी दौड़ में उत्साह वर्धन के लिए भागीदारी दी।
दौड़ का समापन हैंडबाल मैदान, सेक्टर -4 में हुआ।

इस अवसर पर दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित भी किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

पुरुष वर्ग में प्रथम – मुकेश कुमार 146, द्वितीय – ओमकार वर्मा 147, तृतीय – गिरीश कुमार 136, चतुर्थ – आशुतोष कुमार बिन्द 135, पांचवां – उमाशंकर मंडावी 143, छंटवा – कुशाल मंडावी 142, सांतवां – जितेन्द्र वर्मा 148, आंठवा – उमेश यादव 141, नौवां – महावीर सपहा 131, दसवां – आकाश राय 31 ।

महिला वर्ग में प्रथम – प्रियंका साहू W157, द्वितीय – शीतल कुशवाहा W01, तृतीय – रुक्मिणी साहू W156, चतुर्थ – प्रतिमा साहू W158, पंचम – रिम्पल साल W02, छंटवा – गुरप्रीत कौर W21, सांतवा – काजल W 06, आठवां – प्रियंका कुशवाहा W 07, नौवां – आरती यादव W26, दसवां – प्रगति प्रसाद W24 रही।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल, सीमांत मुख्यालय से इंस्पेक्टर सुभाष और सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार विशेष रुप से उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *