रायपुर। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को सुबह 7 बजे से शुरू होगा। 20 विधानसभा सीटों के लिए मैदान में 223 उम्मीदवार हैं, जिनके भाग्य का फैसला 40,78,681 मतदाता करेंगे। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को विधानसभ चुनाव के पहले चरण की जानकारी देते हुए बताया कि 20 विधानसभा के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमे 198 पुरूष, 25 महिला उम्मीदवार है। मोहला मानपुर-78, अंतागढ़-79, भानुप्रतापपुर-80, कांकेर-81, केशकाल-82, कोण्डागांव-83, नारायणपुर-84, दंतेवाड़ा-88, बीजापुर-89 और कोण्टा-90 में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं पंडरिया-71, कवर्धा-72, खैरागढ़-73, डोंगरगढ़-74, राजनांदगांव-75, डोंगरगांव-76 और खुज्जी-77 बस्तर-85, जगदलपुर-86 और चित्रकोट-87 विधानसभा में सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान चलेगा।

राज्य में प्रथम चरण में मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-

कुल मतदाता- 40,78,681
पुरूष मतदाता – 19,93,937
महिला मतदाता – 20,84,675
तृतीय लिंग मतदाता – 69
18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 1,64,299
दिव्यांग मतदाता – 30,919
80़ आयुवर्ग के मतदाता – 27,918
100़ आयुवर्ग के मतदाता – 296
सेवा मतदाता – 4515
लिंगानुपात – 1046
प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या – 769

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *