भिलाई [न्यूज़ टी 20] भिलाई / शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय के परिवारजन दिल्ली से रविवार को भिलाई लौटे इस दौरान माना एयरपोर्ट रायपुर से निवास स्थान नेहरू नगर पूर्व तक शहरवासियों ने शहीद पांडेय को अपनी पुष्पाजंलि दी। सभी प्रमुख चौकों पर अलग-अलग समूह में एकत्रित  नागरिकों ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ गत दिवस दिल्ली में किया गया। दिल्ली से उनकी पत्नी छवि पांडेय, माता कुसुम पांडेय, बहन वरिष्ठ पत्रकार भावना पांडेय, कंचन अग्रवाल, जीजा प्रदीप अग्रवाल, सास सुमन अरोरा और पुत्र अभिराज व अबीर रविवार को नियमित विमान से रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचे।

शहीद परिवार के आगमन की सूचना शहरवासियों को पहले से थी। माना एयरपोर्ट में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मिश्रा रायपुर, दुर्ग अध्यक्ष हरप्रीत सिंह पूर्व सैनिक व छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कांग्रेस नेता अरूण सिंह सिसोदिया,वरिष्ठ पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्रा,अशोक गुप्ता,रोहित तिवारी, की  अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे।

शहीद कपिल देव पांडेय के प्रति पुष्पाजंलि अर्पित की। माना एयरपोर्ट से शहीद के परिजनों को लेकर भिलाई के लिए शहरवासियों का काफिला निकला। खुर्सीपार चौक मे श्री राम जन्मोत्सव समिति ने पुष्पाजंलि दी।नेहरू नगर अग्रसेन चौक में नेहरू नगर रेसीडेंट्स के अध्यक्ष देवेंद्र भाटिया, शपथ फाउंडेशन के अशोक गुप्ता,

पूर्व एल्डरमेन शमशेर बहादुर, पूर्व पार्षद आर.जे सिंह, स्वप्निल जैन ने पांडेय परिवार से मिलकर पुष्पाजंलि भेंट की।63/01 नेहरू नगर  पूर्व निवास स्थान पर परिवार के पहुंचने के बाद कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू,उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्धिकी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय को पुष्पाजंलि अर्पित की। कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने परिजनों से भेंटकर ढांढस बंधाया इस अवसर पर भारी संख्या मे पत्रकार व मिडिया कर्मी उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *