भिलाई [न्यूज़ टी 20] कटिहार / कटिहार में झपट्टा मार गिरोह के सदस्य ने एक महिला पुलिसकर्मी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। अपराधी उनका मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गया।
ट्रेन से गिरने के कारण महिला कॉन्स्टेबल का पैर फ्रैक्चर हो गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार की देर रात्रि की है।
दरअसल, समस्तीपुर से पैसेंजर ट्रेन से कटिहार आ रही महिला पुलिसकर्मी आरती कुमारी छुट्टी से घर आ रही थी। ट्रेन गोशाला गुमटी के पास रुकी थी। जब चलने लगी, एक लड़का आया हाथ से फोन छिना।
आरती ने बताया कि मैंने जैसे ही उसका हाथ पकड़ा, उसने मुझे खींचा और नीचे गिरा दिया। मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो गया।
मैं नीचे गिरी थी और उठ नहीं पा रही थी। उसी समय दूसरे ट्रैक पर अन्य ट्रेन आ रही थी। मैं जोर-जोर से शोर मचाने लगी। तब कुछ लोग आए और मुझे उठा कर ले गए।
दाहिने पैर की हड्डी टूटी
राहगीरों ने ट्रैक पर पड़ी महिला सिपाही को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उन्हें गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उनके सिर और पैर में गहरी चोट आई है।
डॉक्टरों ने बताया कि उनके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है। वहीं, महिला सिपाही आरती कुमारी ने अपने साथ घटित घटना की आपबीती सुनाई।
घायल महिला सिपाही आरती कुमारी दुर्गापुर गोरी टोला वार्ड नंबर 33 की निवासी हैं। वह नवादा जिला बल में कार्यरत हैं।
ड्यूटी के बाद छुट्टी लेकर अपने घर कटिहार लौट रही थी। लेकिन कटिहार स्टेशन पहुंचने से पूर्व गौशाला गुमटी के पास अपराधियों का शिकार बन गई।