भिलाई [न्यूज़ टी 20] महाराष्ट्र की सियासत में जारी उठापटक (Maharashtra Political Crisis) के बीच शिवसेना कई विधायक मुंबई से सूरत पहुंच चुके हैं. इस बीच महाविकास अघाड़ी सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने गृह मंत्री पर सवाल खड़े किए हैं.

शरद पवार ने कहा कि आखिर गृहमंत्री (Maharashtra Home Minister Dilip Walse) को इस बात की सूचना कैसे नहीं थी कि शिवसेना के 22 विधायक फ्लाइट पकड़कर मुंबई से सूरत जा रहे हैं.

पवार ने शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार के गृहमंत्री दीलिप वाल्से पाटिल पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही आश्चर्य जताया कि राज्य का खुफिया विभाग सरकार को सतर्क क्यों नहीं कर सका,

खासकर जब मंत्रियों सहित इतनी बड़ी संख्या में विधायक इस कदम पर थे. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुंबई से सूरत पहुंचे विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस के पास थी.

जो सीधे राज्य के गृहमंत्री दीलिप वाल्से पाटिल को रिपोर्ट करते हैं. ऐसे में ये सभी विधायक एयरपोर्ट जाते हैं और वहां से फ्लाइट भी लेते हैं, लेकिन इसकी सूचना ना तो मुंबई को होती है और ना ही गृहमंत्री को. ये कैसे हो सकता है?

खबर है कि इस घटना को लेकर शरद पवार ने दीलिप वाल्से पाटिल और जयंत पाटिल से बुवधवार सुबह मुलाकात भी की. सूत्रों के मुताबिक पवार बहुत परेशान हैं. उन्होंने अपनी नाराजगी अपनी पार्टी के नेताओं को बताई.

उन्होंने आश्चर्य जताया कि राज्य का खुफिया विभाग सरकार को सतर्क क्यों नहीं कर सका, खासकर जब मंत्रियों सहित इतनी बड़ी संख्या में विधायक इस कदम पर थे.

आखिर गृहमंत्री को इस बात की सूचना कैसे नहीं थी?

शिवसेना के बागी विधायकों के फ्लाइट पकड़ कर सूरत पहुंचने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी ही सरकार के मंत्री से ही सवाल किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि आखिर गृहमंत्री को इस बात की सूचना कैसे नहीं थी कि शिवसेना के 22 विधायक फ्लाइट पकड़कर मुंबई से सूरत जा रहे हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि आम तौर पर जब एक विधायक या मंत्री, जिसके पास पुलिस सुरक्षा होती है, दूसरे राज्य में जाता है, तो उस व्यक्ति के साथ रहने वाली विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) को वरिष्ठ अधिकारियों को इसके बारे में सूचित करना होता है.

महाराष्ट्र में उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. पवार के साथ

उनकी बेटी एवं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी थे. एनसीपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ दक्षिण मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास वर्षा में चर्चा की. हालांकि बैठक में क्या बात हुई यह पता नहीं चल सका.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *