भिलाई (न्यूज़ टी 20) । ऐसे जन नेता बहुत कम होते हैं जो जिंदगी के बाद भी लोगों के लिए कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोग उनको हमेशा याद रखें । पूर्व विधायक भजन निरंकारी ने मरणोपरांत नेत्रदान कर दो परिवारों के दो लोगों को इस संसार को देखने का अवसर प्रदान किया है। आम तौर पर ऐसी मिसाल बहुत कम देखने को मिलती है ।
नव दृष्टि फाउंडेशन के लोगों के सामने पूर्व विधायक निरंकारी ने नेत्रदान के संदर्भ में फार्म भरा था । जैसे ही निरंकारी जी के निधन की खबर फैली । नव दृष्टि फाउंडेशन के लोगों ने उनके पुत्र संदीप निरंकारी से संपर्क किया , जिस पर उनके पुत्र ने सहमति जताते हुए उनको सहयोग किया ।
इसके बाद सीएमएचओ जेपी मेश्राम के नेतृत्व में एक टीम शंकराचार्य अस्पताल भेजी गई जिसमे डॉ अजय नायक अरुण सिंह शत्रुघ्न सिन्हा और विवेक सोनी शामिल थे ने जाकर स्वर्गीय निरंकारी जी की आंखों का कार्निया कलेक्ट किया गया ।
इस कार्य मे सहायक नेत्र अधिकारी डॉ विवेकन पिल्लई , विवेक कसार और सशील भारद्वाज का यगदान रहा