(सिंचाई विभाग ने नहरों से छोड़ा पानी, फसलों को मिलेगा पानी भूजल स्तर भी बढ़ेगा)
भिलाई नगर (न्यूज़ टी 20)। गर्मी के सीजन में हर साल जिले का भूजल स्तर काफी नीचे गिर जाता है। इससे गांव और शहर के बोर, ट्यूबवेल में पानी नहीं आता। गांवों के तालाब भी सूख जाते है। निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता और मवेशियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता। इस तरह की समस्या इस साल लोगों को ना हो। गर्मी के सीजन में भी लोगों को पीने से लेकर निस्तारी तक पर्याप्त पानी मिले। किसानों के फसलों को भी पानी मिल सके। इसके लिए सांसद विजय बघेल ने बड़ी पहल की है। कुछ दिनों पहले ही दुर्ग जिला सहित बेमेतरा के लोगों को जल संकट से बचाने के लिए सांसद विजय बघेल ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखा था और सख्त निर्देश दिए थे कि नहरों से पानी की सप्लाई की जा। जलाशयों से पानी छोड़ा। लगातार सांसद विजय बघेल जनता की समस्या ना हो इसके लिए लगातार विभाग से क्वाडिनेट करते रहे और उन्ही की पहल से विभाग ने पानी छोड़ा है।                                         इस बार बेमेतरा जिले के लोगों को भी नहर से पानी दिया जाएगा। जलाशय से पानी छोड़ा गया है, जो पाटन व अन्य क्षेत्र तक पहुंच गया है और आगे भी जहां जहां पानी की संकट है। जिन किसानों के खेत में पानी नहीं है। उन्हें पानी देंगे। दुर्ग जिला सहित बेमेतरा के गांवों के तालाबों को भी नहर से पानी सप्लाई करके भरा जाएगा। इससे एक ओर जहां लोगों को पीने और निस्तारी के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इससे जिले का भूजल स्तर भी रिचार्ज होगा। खेत में खड़े फसलों को पानी मिलेगा तो किसानों को लाभ होगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *