ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग ने डिजिटल हाउस अरेस्ट कर बुजुर्ग महिला से 51 लाख रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को भिलाई से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जिन खातों में ठगी के रुपये ट्रॉसफर किये गये थे वह खाते जम्मू कश्मीर, गुजरात एवं संयुक्त अरब अमीरात से हैंडल हो रहे थे पकड़ा गया। मास्टरमाइंड एमसीए किया हुआ है व मास्टर्स इन आईटी है।

दरअसल ग्वालियर निवासी आशा भटनागर ने शिकायत की थी कि उसके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और बोला कि आपके डॉक्यूमेंट पर एक सिम इश्यू हुई है, जिसमें आपका आधार कार्ड लगा हुआ है और इस सिम से कई बच्चियों को अश्लील मैसेज भेजे गये है। अज्ञात व्यक्ति ने फरियादिया को बताया कि उसके विरुध्द 24 एफआईआर मुंबई पुलिस ने दर्ज की है। यदि आपने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है तो आपको अपनी ऑनलाइन एफआईआर करनी होगी।

जिसकी प्रक्रिया बताते हुए उसने स्काईप एप्लीकेशन डाउनलोड करा के स्काईप से वीडियो कॉल कनेक्ट होते ही मनी लॉन्ड्रिंग के केस की बात कही और सभी खातों की जानकारी लेते हुए इनकी जांच सीबीआई, ईडी आदि से जाँच कराये जाने की बात कही। यह भी कहा कि आपके खातों की रकम यदि सही पायी गई तो 24 घण्टे के अन्दर आपके अकाउंट में पैसे रिफंड कर दिये जायेगें। आपको इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताना है और जब तक प्रक्रिया पूर्ण नही हो जाती कोई कॉल नहीं करना है।

डरी हुई बुजुर्ग महिला ने तुरंत एफडी तोडकर उनके द्वारा बताये गये अकाउंट में 51 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये थे। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता लगा कि जिन खातों में रुपए भेजे गए हैं अभी जम्मू कश्मीर गुजरात के हैं और उनसे राशि संयुक्त अरब अमीरात के एक खाते में स्थानांतरित हुई। और यह कंपनी भिलाई के रहने वाले एक युवक की है जिस पर पुलिस टीम को भिलाई रवाना किया गया।

जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी एमसीए किया हुआ है व मास्टर्स इन आईटी है और आरोपी द्वारा सायबर ठगी का रुपया स्थानांतरित किया जाता था। आरोपी अपने यहां कार्य करने वाले लोगों के खाते खुलवाकर उन खातों को स्वयं संचालित करता था एवं उन खातों में साइबर ठगी की राशि लेकर आगे यूएई के खाते में स्थानांतरित करता था। आरोपी से अन्य व्यक्तियों के कई आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन, लैपटॉप, आईपेड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *