Queen Nefertiti: नेफर्टिटी (Nefertiti) को प्राचीन मिस्र की सबसे मशहूर रानियों में से एक माना जाता है, जिसका शव कभी नहीं मिला है. अब एक पुरातत्वविद् ने इस रहस्य को सुलझाने को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उसने अगले साल दो रहस्यमय ममियों की पहचान उजागर करने को कहा है और दावा किया है कि उनमें से एक बिना सिर वाली ममी संभावित रूप से रानी नेफर्टिटी के लंबे समय से खोए हुए अवशेष हो सकते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, उस पुरातत्वविद् ने अगले साल दो रहस्यमय ममियों की पहचान उजागर करने की अपनी प्लानिंग को शेयर किया है. उनका दावा है कि वह अलगे चार महीनों इस रहस्य को सुलझा देंगे. मिस्र के पुरावशेष मामलों के पूर्व राज्य मंत्री जही हवास (Zahi Hawass) ने इस खोज के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं रानी नेफर्टिटी के बारे में दो चीजें कर रहा हूं. पहला, यह एक डीएनए प्रोजेक्ट है, जिस पर मैं रानी नेफ़र्टिटी की ममी की खोज के लिए अभी काम कर रहा हूं.’

हॉवास ने आगे कहा, ‘हमारे पास रानियों की ममियां हैं, जिनका कोई नाम नहीं है और हम अभी इनमें से एक ममी की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसका कोई नाम नहीं है और वह रानी नेफर्टिटी (Queen Nefertiti) है.’ आर्कियोलॉजिस्ट एक्सपर्ट ने बताया कि दोनों ममियों में से एक का सिर ही नहीं है. उन्होंने कहा, ‘एक नेफर्टिटी की ममी (Mummy of Nefertiti) हो सकती है और दूसरी उसकी बेटी और तूतेनखामुन (Tutankhamun) की रानी अंखेसेनमुन (Ankhesenamun) की ममी हो सकती है. अब से चार महीने में हम इन ममियों की पहचान को उजागर कर देंगे.’

कौन थी रानी नेफर्टिटी?

नेफर्टिटी प्राचीन मिस्र के ​​फिरौन (राजा) अमेनहोटेप IV (Pharaoh Amenhotep IV) की पत्नी थी. 14वीं शताब्दी ईसा पूर्व के दौरान जीवित थी. वह फिरौन तूतनखामुन (Tutankhamun) की सौतेली मां होने के लिए फेमस है. नेफर्टिटी को अक्सर मिस्र की सबसे मशहूर रानियों में से एक माना जाता है. उनके चेहरे को दर्शाने वाली एक मूर्ति प्राचीन मिस्र की सबसे अधिक नकल की गई कलाकृतियों (most copied artworks) में से एक है और बर्लिन के Neues Museum में स्थित है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *