सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार, निफ्टी भी 21000 के ऊपर :शेयर बाजार ने रचा इतिहास

सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार, निफ्टी भी 21000 के ऊपर :शेयर बाजार ने रचा इतिहासशेयर मार्केट। News T20: शेयर बाजार की शुरुआत आज भी रिकॉर्डतोड़ रही। सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 69925 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत 20934 के स्तर से की।सेंसेक्स सुबह 9:28 मिनट के करीब 70048 के सर्वोच्च शिखर पर था। जबकि, 21019 पर।

शुरुआती करोबार में सेंसेक्स 102 अंकों की बढ़त के साथ 69928 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि निफ्टी में भी 17 अंकों की तेजी थी। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई जैसे स्टॉक्स थे। दूसरी ओर टॉप लूजर की लिस्ट में डॉक्टर रेड्डी, एशियन पेंट्स, सिप्ला, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल थे।

अडानी के शेयरों में कमजोरी: शुरुआती कारोबार में अडानी पावर करीब 0.89 फीसद कमजोरी के साथ 529.05 रुपये पर था। अडानी एंटरप्राइजेज में 0.06 फीसद ऊपर 2823.90 पर था। जबकि, अडानी टोटल गैस आज भी 1.82 फीसद ऊपर 1177.80 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी 2.05 फीसद नीचे 1518.45 रुपये पर था। अडानी विल्मर 1.40 फीसद नीचे 372.60 रुपये पर था। शुरुआती कारोबार में अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 1.60 फीसद की गिरावट थी और यह 1113.45 रुपये पर था। दूसरी ओर आज एसीसी और एनडीटीवी लाल निशान पर थे। जबकि, अंबुजा सीमेंट में तेजी थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *