Sarkari Jobs : नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDC) ने एमबीए क्वॉलिफाई लोगों के लिए यंग प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती निकाली है. एनसीडीसी की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार मार्केटिंग मैनेजमेंट, कोऑपरेटिव मैनेजमेंट, एग्री बिजनसे मैनेजमेंट और रूरल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में एमबीए करने वाले इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा अगर बैंकों या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में दो से तीन साल काम का अनुभव भी होगा तो प्राथमिता दी जाएगी. यह भर्ती तीन साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हो रही है.
एनसीडीसी में निकली यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती का विज्ञापन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ncdc.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशित होने से 30 दिन है.
वैकेंसी डिटेल
मिजोरम-1, अरुणाचल प्रदेश-1 नागालैंड-1, असम-1, राजस्थान-1, बिहार-1, सिक्किम-1, छत्तीसगढ़-1, तमिलनाडु-1, गोवा-1 त्रिपुरा-1, गुजरात-2, उत्तर प्रदेश-2, हरियाणा-1, उत्तराखंड-1, हिमाचल प्रदेश-1, पश्चिम बंगाल-1, कर्नाटक-2, अंडमान निकोबार 1, केरल-2, मध्य प्रदेश-2, जम्मू एवं कश्मीर-1, महाराष्ट्र-2, लद्दाख-1, मणिपुर-1, लक्षद्वीप-1, मेघालय-1, पुडुचेरी-1
नेशनल कोऑपरेटिव डेवपलमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से जारी सूचना के अनुसार आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 32 साल है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
यंग प्रोफेशनल्स के पद पर भर्ती होने के बाद 30 से 50 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी. आवेदन करने वालों सलाह दी जाती है कि फॉर्म सबमिट करने से पहले नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़ लें.