SAIL Attendant Cum Technician Trainee Salary: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी की नौकरी (Sarkari Naukri) अधिकांश युवाओं को बहुत पसंद आती है. हर कोई इसमें नौकरी पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं और ITI पास होना चाहिए. बिना इस योग्यता के आवेदन करना असंभव है. इन पदों पर जिस भी किसी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 26600-3%-38920/- रुपये भुगतान किया जा सकता है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की तैयारी में हैं, तो आपको इसमें मिलने वाली सैलरी से लेकर तमाम बातों को जरूर जानना चाहिए. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.
सेल में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी को मिलने वाली सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी नीचे दिए गए तालिका के अनुसार दी जा सकती है.
पे स्केल | 26600-3%-38920 रुपये |
पे लेवल | S-3 |
बेसिक पे | 26,600 रुपये |
महंगाई भत्ता | 3931 रुपये |
सिटी लेकल अलाउंस | 240 रुपये |
वर्किंग अलाउंस | 2000 रुपये |
टीपीटी/ए | 1200 रुपये |
भत्ते (मूल वेतन का 45%) | 11,970 रुपये |
ग्रॉस सैलरी | 45,941 रुपये |
SAIL में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी के पदों पर मिलने वाले भत्ते और लाभ
औद्योगिक महंगाई भत्ता
कैफेटेरिया दृष्टिकोण और अन्य भत्ते के तहत अनुलाभ,
अंशदायी भविष्य निधि,
ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी,
स्वयं और परिवार के लिए निःशुल्क चिकित्सा उपचार
मकान किराया भत्ता
SAIL अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी को क्या करना होता है काम
सेल अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी कट-ऑफ अंक से अधिक अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को राउरकेला या भोपाल संयंत्र में तैनात किया जाएगा. अपनी सेवा के दौरान उन्हें निम्नलिखित काम को करना होता है.
विभिन्न मशीनों और भागों के लिए फिटर के रूप में कार्य करना.
इलेक्ट्रीशियन का काम और सुनिश्चित करना कि तकनीकी पहलू सही ढंग से काम कर रहे हैं.
एक मशीनिस्ट के तौर पर उन्हें यह जांचना होता है कि फैक्ट्री में मौजूद मशीनें अच्छी स्थिति में हैं या नहीं.
SAIL अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी करियर ग्रोथ
सेल अटेंडेंट कम टेक्नीशियन ट्रेनी परीक्षा पैटर्न के विभिन्न स्तरों को पास करने वाले उम्मीदवारों को कंपनी के भीतर नियुक्ति मिलेगी. प्रोबेशन पीरियड पूरी होने के बाद उन्हें कंपनी के स्थाई कर्मचारी के रूप में शामिल किया जाएगा. फाइनल प्रमोशन उम्मीदवार द्वारा प्रदान की गई सेवा और आंतरिक परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर दी जाएगी.
ऐसे मिलेगी यहां नौकरी
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिटर/इलेक्ट्रीशियन/मशीनिस्ट के संबंधित ट्रेड में ITI (रेगुलर) का सर्टिफिकेट होना चाहिए.