डबल इंजन की सरकार बस्तर के विकास की गति में निभाएगी अहम् भूमिका

जगदलपुर में वैशाली नगर विधायक रिकेश का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

भिलाई नगर (newst20)। पिछले 5 सालों में बस्तर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार किया है, उन भ्रष्टाचारों को उजागर करने, बस्तर का चहुंमुखी विकास करने, नई ट्रेनों की सौगात लाने इन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी ने चुनाव मैदान में महेश राम कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। पूरे देश में मोदी लहर है और बस्तर में भी केंद्र सरकार ने जो विकास किया है, उन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी चुनाव लड़ रही है।
उक्त बातें वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान जगदलपुर में कहीं। उन्होंने आह्वान किया कि छत्तीसगढ़ से भाजपा को सबसे बड़ी जीत दिलाने बस्तर का एक एक कार्यकर्ता और वोटर कमर कस कर तैयार है। बस्तर के चहुंमुखी विकास की गति को डबल इंजन की तेजी और शक्ति देने के लिए महेश और मोदीजी सबसे अहम कड़ी हैं। आज सुबह से उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में कोंडागांव, नारायणपुर और कोंटा में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया।
इस दौरान जगह-जगह विधायक रिकेश का सेन समाज के प्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। श्री सेन आगामी तीन दिनों तक विभिन्न बैठकों को सम्बोधित करने के बाद क्षेत्र में महेश राम कश्यप के लिए जनसम्पर्क भी करेंगे। बस्तर को आदिवासी और उड़िया संस्कृति का अनूठा मिश्रण बताते हुए श्री सेन ने बड़ी संख्या में मौजूद नाई समाज प्रमुखों की भी बैठक लेकर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलवाया।
उन्होंने कहा कि महेश कश्यप को जितने अधिक मतों के अंतर से आप सभी सांसद बनाएंगे मोदीजी उससे चौगुना विकास बस्तर का करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने नाई समाज से पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुरजी को भारत रत्न देकर पिछड़ा वर्ग का मान बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ से लोकसभा की सभी 11 सीटों पर भाजपा को भारी मतों से जीता कर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हम सभी संकल्पित हैं।
छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन के निर्देश पर रविवार को बस्तर प्रवास पर पहुंचे विधायक रिकेश सेन का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। वे अगले तीन दिन तक बस्तर की अलग अलग विधानसभा सीटों पर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए जनसम्पर्क रैली और सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *