Railway Inspector Suicide Case: पति के अफेयर और मारपीट से तंग आकर रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता ने की आत्महत्या

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, खुलासा – अवैध संबंध और शारीरिक शोषण से टूट चुकी थी महिला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच के बाद पति ओब्रे हेल को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी का अन्य महिला से अफेयर था और वह विनीता के साथ लगातार मारपीट करता था। मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान होकर विनीता ने 6 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

कहां की थी घटना और कौन थीं विनीता साहनी?

बिलासपुर की एनई कॉलोनी में रहने वाली विनीता साहनी, बिलासपुर रेलवे मंडल में कमर्शियल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। वह मूलतः सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली थीं और नेशनल लेवल बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थीं। साल 2014 में उन्होंने ओब्रे हेल से लव मैरिज की थी।

8 साल की बेटी थी घर में, पति था बाहर

घटना वाले दिन जब विनीता ने आत्महत्या की, तब उनका पति घर में मौजूद नहीं था। उनकी 8 साल की बेटी पास के कमरे में खेल रही थी। महिला ने अकेलेपन, शोषण और अवैध संबंधों की वजह से यह कदम उठाया।

आरोपों की पुष्टि में सामने आए अहम तथ्य

विनीता के परिवार ने बताया कि ओब्रे हेल अय्याश और बेरोजगार था। विनीता ने उसे बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उसने वो पैसे उड़ा दिए। बाद में विनीता ने जिम खुलवाकर मदद की, पर ओब्रे ने उस पर भी ध्यान नहीं दिया। वह अक्सर शराब पीकर विनीता से मारपीट करता था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में यह सामने आया कि विनीता के कंधे और कोहनी पर चोट के निशान थे, जो मारपीट की पुष्टि करते हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म

तोरवा पुलिस ने जब पति ओब्रे हेल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन साक्ष्यों और गवाहों के सामने उसकी सच्चाई उजागर हो गई

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

मृतका के परिवार की मांग – आरोपी को मिले सख्त सजा

विनीता के माता-पिता और बहन ने पति को सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो विनीता आज जीवित होती। यह मामला घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और महिला सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को उजागर करता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *