Police Bharti 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने हाल ही में बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जिससे यूपी पुलिस में नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अधिसूचना के अनुसार 60,244 पद पर भर्ती होगी, जो अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती है. इसमें 20 प्रतिशत पदों पर महिला आरक्षियों की भी भर्ती होगी, जिससे महिलाओं को भी एक बड़ा अवसर मिलेगा.

आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसंबर से ऑनलाइन शुरू होगी और आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 है और शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 है. इसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद, और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. अधिसूचना के अनुसार 12,049 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी.

महिलाओं के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत पद

भर्ती के कुल पदों का 20 प्रतिशत आरक्षित हैं जो महिलाओं के लिए हैं. आवेदनकर्ताओं को आवेदन पत्र के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य, ओबीसी और अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों का न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं का न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों का न्यूनतम लंबाई 160 सेमी तथा महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है. चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी.

क्या है मानक

इन पदों कि लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी गई है.अगर दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स बराबर आते हैं तो डोएक से ओ लेवल वाले अभ्यर्थियों, एनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस मिलेगा और आयु सीमा – पुरुषों के लिए 18 वर्ष से 22 वर्ष।. महिलाओं के लिए – 18 वर्ष से 25 वर्ष. एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से होगी. यानी ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 2001 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो और ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 1998 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ हो.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *