NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए NTPC ने माइनिंग के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 114 पदों पर बहाली की जानी है. एनटीपीसी में इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है. अगर आप इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं और एनटीपीसी में नौकरी पाना चाहते हैं, तो दिए गए तमाम बातों को ध्यान से पढ़कर अप्लाई कर सकते हैं.

एनटीपीसी में आवेदन करने की आयु सीमा

उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनकी आयु फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 300 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क- शून्य

एनटीपीसी में फॉर्म भरने के लिए योग्यता

माइनिंग ओवरमैन- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से माइनिंग में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए.
मैकेनिकल सुपरवाइजर- उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए.
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर- न्यूनतम 60% के साथ किसी प्रतिष्ठित संस्थान से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में रेगुलर डिप्लोमा होना चाहिए.
वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ माइनिंग/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल में डिप्लोमा होना चाहिए.
जूनियर माइनिंग सर्वेयर- किसी प्रतिष्ठित संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ रेगुलर डिप्लोमा इन माइन सर्वे / डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग / डिप्लोमा इन माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग / डिप्लोमा इन सिविल होना चाहिए.
माइनिंग सिरदार- कोयले के लिए डीजीएमएस द्वारा जारी वैध माइनिंग सिरदार सर्टिफिकेट के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
देखें यहां नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंक

NTPC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
NTPC Recruitment 2023 आवेदन करने का लिंक

एनटीपीसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी

उम्मीदवार जिनका चयन माइनिंग सिरदार सरदार को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 50,000 रुपये दिए जाएंगे, जिसका समेकित मासिक वेतन 40,000 रुपये होगा. इसके अलावा, स्वयं, पति/पत्नी और दो बच्चों के लिए मेडिकल फैसिलिटी और एचआरए/कंपनी आवास दिया जाएगा.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *