नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपए की उगाही से जुड़े ईडब्ल्यू केस में अभिनेत्री नोरा फतेही महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह बन चुकी हैं. हालांकि, अब इस मामले में तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट से पता चला है कि अब 200 करोड़ रुपए की ठगी से जुड़े ईओडब्ल्यू केस में नोरा फतेही के साथ जैकलीन फर्नांडीस भी गवाह बन चुकी हैं, जबकि ईडी वाले केस में जैकलीन अब भी आरोपी हैं.

बता दें कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा की जा रही है. टीवी एंकर पिंकी ईरानी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की गई है, जिस पर तिहाड़ जेल के अंदर कई अभिनेत्रियों को महाठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाने का आरोप है. इस मामले में ईडब्ल्यू की एंट्री तब हुई, जब फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई और दावा किया कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर ने धोखा दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनके पति की जमानत कराने के नाम पर 200 करोड़ रुपए वसूले थे. बता दें कि शिविंदर को 2020 में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में फंड की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक के समक्ष इस सप्ताह की शुरुआत में दायर चार्जशीट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे चंद्रशेखर ने कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू कार और अन्य महंगी वस्तुओं का वादा कर नोरा फतेही के साथ जुड़ने की कोशिश की और बाद में उसे अपनी प्रेमिका बनने के लिए कहा.

वहीं, जैकलीन फर्नांडीस ने कोर्ट को बताया कि चंद्रशेखर ने ‘उनकी पूरी जिंदगी तबाह कर दी.’ बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल 17 अगस्त को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के धन शोधन मामले में दायर एक अनुपूरक आरोपपत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को पहली बार आरोपी बनाया. ईडी के अनुसार, जैकलीन और एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को चंद्रशेखर से महंगी कारों समेत अन्य महंगे उपहार मिले. तो चलिए जानते हैं नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया है

नोरा फतेही ने अपनी गवाही में कोर्ट के सामने क्या-क्या कहा

-अभिनेत्री नोराह फतेही ने 13 जनवरी को अदालत को बताया कि उन्हें चेन्नई में चंद्रशेखर की पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनने, एक डांस कॉम्पिटिशन में जज बनने और विकलांग बच्चों को पैसे वाला एक लिफाफा सौंपने के लिए कहा गया था. कार्यक्रम के बाद चंद्रशेखर ने उन्हें थैंक्यू यू टोकन के रूप में एक कार देने की पेशकश की. नोरा फतेही ने कहा कि उन्होंने कार के लिए मना कर दिया, क्योंकि उसने पहले ही उन्हें एक आईफोन और गुस्सी बैग वाले गिफ्ट बॉक्स दिए थे.

-आरोपी सुकेश उसे कार के लिए परेशान करता रहा, मगर उन्होंने फ्री में उसके इवेंट को प्रमोट करने का प्रस्ताव दिया. जब सुरेश नाम के एक व्यक्ति ने, जिसने एलएस कॉर्पोरेशन (जिसने चेन्नई में हुए कार्यक्रम की मेजबानी की थी) का कर्मचारी होने का दावा किया, ने उसे कार लेने के लिए जोर दिया, तो उन्होंने अपने रिश्तेदार बॉबी से उसका कॉन्टैक्ट करवा दिया. इस दौरान फतेही यह समझने की कोशिश कर रही थीं कि सुरेश वास्तव में चंद्रशेखर ही था.

-चंद्रशेखर और बॉबी ने बिजनेस ऑपर्चुनिटी पर चर्चा की, जिसमें एक फिल्म प्रोजेक्ट भी शामिल था. सुकेश चंद्रशेखर फिल्म साइन करने के एवज में फतेही को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट में देना चाहता था. हालांकि, उसने जोर दिया कि फतेही उसके साथ कार लेने आए. नोरा ने कहा कि मैं उसके साथ चली गई थी.

-बाद में नोरा फतेही दुबाई चली गई, जहां उन्हें कजिन का फोन आया, जिसने उन्हें बताया कि टीवी एंकर ईरानी ने बॉबी से संपर्क किया था और उसे बताया कि चंद्रशेखर अभिनेत्री को गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है, इसके लिए वह हर तरह से वित्तीय मदद करने को तैयार है. सुकेश ने ईरानी के जरिए यह ऑफर भिजवाया था कि अगर नोरा उसकी गर्लफ्रेंड बनती है तो पूरी जिंदगी वह ऐशो-आराम की जिंदगी देगा.

-फतेही ने दावा किया कि ईरानी ने उनके परिवार से कहा कि जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर का गर्लफ्रेंड बनने के लिए लाइन में खड़ी है, मगर सुकेश केवल नोरा को चाहता है. इसके बाद फतेही के कजिन और ईरानी के बीच गर्मागर्म बहस हुई.

जैकलीन फर्नांडीस ने क्या-क्या कहा

-2 जनवरी को अदालत में जैकलीन फर्नांडीस ने अपने बयान में बताया कि कैसे चंद्रशेखर ने अपना परिचय देते हुए सन टीवी के मालिक और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के भतीजे होने का दावा किया था.

-जैकलीन ने कहा कि चंद्रशेखर उन्हें दिन में दो से तीन बार फोन करता था, हमेशा डिजाइनर कपड़े पहनता था और जो कपड़े एक बार पहन लेता था, वह दोबारा नहीं पहनता था.

-वीडियो कॉल के दौरान वह अपने कमरे के केवल एक कोने से फोन करता था, जिसके बैकग्राउंड में एक पर्दा और सोफा था. इस कोने से बातचीत करने की दलील में वह कहता था कि केवल इसी हिस्से में वाईफाई ठीक से काम करता है, अन्य हिस्सों में वाईफाई काम नहीं करता

-हालांकि, सुकेश के क्रिमिनल बैकग्राउंड की जानकारी होने के बाद फर्नांडीस ने दावा किया कि ईरानी उसके घर आई और उन्हें समझाने की कोशिश की कि यह गलतफहमी है और यह सब राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है.

-फर्नांडीस ने अदालत से कहा कि वह सुकेश को बहुत अच्छा इंसान मानने के लिए लगातार मेरा ब्रेनवॉश कर रही थी. उसने मुझे विश्वास दिलाया कि सुकेश एक सज्जन और अरबपति है.

-फर्नांडीस ने कहा कि वह जून 2021 में दो बार चंद्रशेखर से मिलीं. पहली बार वह अपने चाचा के अंतिम संस्कार के लिए चंद्रशेखर द्वारा बुक किए गए एक निजी जेट में सवार हुईं. हालांकि, वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं, जब चंद्रशेखर ने दावा किया कि कुछ रीति-रिवाजों के कारण दिन के दौरान अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका.

-बाद में चंद्रशेखर जैकलीन को शहर घुमाने ले गया. फर्नांडीस ने कहा कि सुकेश 15 अंगरक्षकों से लैस था, जो दो रेंज रोवर्स गाड़ी में सवार थे.

-जैकलीन ने कहा कि जब भी वह चंद्रशेखर के परिवार से मिलने की कोशिश करतीं, वह बहाने बना देता था. फर्नांडीस ने दावा किया कि चंद्रशेखर और ईरानी ने उन्हें गुमराह करने के लिए काल्पनिक पहचान और डराने वाले आचरण का इस्तेमाल किया.

-जैकलीन ने कोर्ट में बयान दिया कि सुकेश ने मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, मेरे जीवन को नरक बना दिया है और मेरे करियर और आजीविका को बर्बाद कर दिया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *