Mulayam Singh Yadav death photoMulayam Singh Yadav death photo

नई दिल्ली [News T20] | समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह निधन हो गया । वे पिछले 3 महीने से बीमार चल रहे थे । गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव को एक सप्ताह पहले ही आई सी यू में शिफ्ट कराया गया था । आज सुबह लगभग सवा 8 बजे उन्होंने आखरी सांस ली । वे 82 वर्ष के थे , अभी 3 महीने पहले ही उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हुआ था । खबर की जानकारी देते हुए उनके पुत्र और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पिता और समाजवादी परिवार के नेता जी अब इस दुनिया में नही रहे । उनके निधन की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं ।

खबर मिलते ही उनके भाई शिवपाल यादव , बेटे अखिलेश यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे समाजवादी परिवार में शोक की लहर व्याप्त है। उनका जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई गांव में हुआ था । जसवंत नगर से उन्होंने अपना राजनैतिक सफर शुरू किया था। उनकी पहली पत्नी का निधन 2003 में हो चुका है।

उनका अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे पैतृक गॉंव सैफई में किया जाएगा, इससे पहले उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के समाजवादी पार्टी के दफ्तर में आम जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा । उत्तर प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उप्र पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहित देश कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *