Mission Raniganj Release Date: भारत के इतिहास में कई रेस्क्यू हुए है लेकिन एक रेस्क्यू हुआ जमीन के 350 फीट नीचे और ये सच्ची कहानी अब पर्दे पर आने को तैयार है. फिल्म का नाम है मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) को 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी लेकिन उससे पहले अब फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है. जो वाकई दमदार है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म का नाम पहले द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू था लेकिन कुछ समय पहले ही इसे चेंज करके मिशन रानीगंज कर दिया गया है.
कैसा है ट्रेलर
फिल्म में अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के रीयल किरदार में हैं जिन्होंने 90 के दशक में सबसे मुश्किल मिशन को पूरा करके दिखाया. वो मिशन जो लगभग नामुमकिन था लेकिन हार ना मारने के इरादे के साथ जसवंत गिल ने इसे पूरा कर दिखाया. ट्रेलर में उनकी वही जुनूनियत देखने को मिली है. जिन्होंने पूरी बहादुरी से जमीन के नीचे फंसे 65 माइनर्स को ना सिर्फ बाहर निकाला बल्कि एक मिसाल भी पेश की. अब इसी कहानी को दमदार अंदाज में स्क्रीन पर लाया जा रहा है.
अक्षय कुमार पहले भी सरदार के रोल में नजर आते रहे हैं और इस बार भी उनकी परफॉर्मेंस काफी दमदार लग रही है. 2022 में एक के बाद एक फ्लॉप देने के बाद अब अक्षय ने 2023 में अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ओएमजी 2 को काफी पसंद किया गया और इसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं अब वो मिशन रानीगंज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के टीजर के बाद अब इसका ट्रेलर भी काफी पसंद किया जा रहा है. अक्षय कुमार के साथ फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं ट्रेलर में उनकी भी छोटी सी झलक दिखाई गई है. एक दिन पहले ही शादी कर दुल्हन बनीं परिणीति अब फिल्म को प्रमोट करेंगी या नहीं ये फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो ऑफ्टर वेडिंग फंक्शन से निपटने के बाद वो फिल्म के प्रमोशन में जुटेंगी.