बुलंदशहर/उत्तरप्रदेश|News T20: प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर के विकास के लिए 19 हजार करोड़ रुपए की सौगात दी है। पीएम मोदी ने बुलंदशहर की सूरत बदलने का ऐलान किया और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें रेल, सड़क, तेल व गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।

लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ बुलंदशहर की विकास रफ्तार को तेज करेगा बल्कि एनसीआर का दायरा बढ़ाने में भी मदद करेगा। आपको बता दें कि नोएडा से बुलंदशहर की दूरी करीब 70 किमी है। बुलंदशहर को जोड़ने के लिए बेहतर रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर इस शहर को दिल्ली-एनसीआर से जोड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट बनने से बुलंदशहर पहले से ही लाइमलाइट में है। अब पीएम मोदी द्वारा कई बेहतरीन डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट के ऐलान से विकास की रफ्तार तेज होगी। इससे इस शहर की सूरत बदलनी तय है।

प्रधानमंत्री के द्वारा बुलंदशहर को मिले ये सारे प्रोजेक्ट

बुलंदशहर में प्रॉपर्टी बाजार को लगेंगे पंख 

प्रॉपर्टी कंसल्टिंग फर्म इंदुमा के डायरेक्‍टर ऋषि सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 19 हजार रुपये की सौगात से बुलंदशहर के प्रॉपर्टी बाजार को पंख लगेंगे। जेवर एयरपार्ट से कनेक्टेड होने के कारण पहले से ही यहां पर लैंड की मांग तेजी से बढ़ी है। अब 19,000 करोड़ रुपये मिलने से रोड और रेल कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। इससे विकास को पंख लगेंगे। यमुना एक्सप्रेस के बाद बुलंदशहर का जोन तेजी से डेवलप हो रहा है। बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (BDA) भी शहर के विकास पर जोर दे रहा है। बीडीए तेजी से अपने दायरे में गांवों को शामिल कर रहा है। करीब 124 गांव शामिल करने की तैयारी है। पिछली बोर्ड बैठक में इसे लेकर सहमति बन जाने पर प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव शासन को भेजा है। बीकेडीए में शामिल होने के बाद इन गांवों का विकास तेजी से किया जाएगा। प्लानिंग से प्रोजेक्ट लाए जांएगे। आपको बता दें कि बुलंदशहर में अभी भी लैंड की कीमत तेजी से बढ़ी है। अब नए-नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। इससे यहां के रहने वाले लोगों को रोजगार भी बड़े पैमाने पर मिलेगा। रियल एस्टेट डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से बड़ी संख्या में रोजगार देता है। आने वाले समय में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

नई-नई इंडस्ट्री आएगी, पुरानी विस्तार करेगी 

इंडस्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि बुलंदशहर एक तरह से एनसीआर का पार्ट हो गया है। इससे छोटी से बड़ी कंपनियां अपना प्रोजेडक्शन प्लांट बुलंदशहर में ला रही है। बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनियों के आने का सिलसिला तेजी से बढ़ा है। आपको बता दें कि पहले से ही यहां के इंडस्ट्रियल एरिया स्टील, मेटल क्राफ्ट, मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, पेंट्स, केमिकल्स, सिरेमिक्स आदि मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनियां काम कर रही है। इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है। अब जेवर एयरपोर्ट नजदीक होने से कई इंटरनेशनल कंपनियां भी यहां का रुख करेंगी। पहले से काम कर ही कंपनियां अपना दायरा बढ़ाएगी। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *