Jobs News: करेंसी नोट प्रेस नासिक में सरकारी नौकरी का मौका है. नोट प्रेस ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इनमें सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, सचिवालय सहायक समेत कई पद शामिल हैं. बता दें कि भर्ती (Currency Note Press Nashik Bharti) के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने के लिए 18 नवंबर तक का मौका है. इच्छुक अभ्यर्थी नोट प्रेस की आधिकारिक वेबसाइट cnpnashik.spmcil.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
भर्ती के तहत कुल 117 वैकेंसी भरी जा रही हैं. पूरी वैकेंसी डिटेल कुछ इस प्रकार है
सुपरवाइजर- 3 पद
आर्टिस्ट – 1 पद
सचिवालय सहायक- 1 पद
जुनियर टेक्नीशियन – 112 पद
अलग-अलग पदों के लिए आईटीआई, ग्रेजुएशन से लेकर पीजी, बीई, बीटेक की डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई हैं, जिसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते हैं. वहीं सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है. जबकि कुछ पदों के लिए अधिकतम आय़ु सीमा 30 वर्ष, कुछ के लिए 28 वर्ष और कुछ के लिए 25 वर्ष निर्धारित है.
सैलरी
सुपरवाइजर- Rs.27,600-95,910/-
आर्टिस्ट – Rs.23,910–85,570/-
सचिवालय सहायक- Rs.23,910–85,570/-
जुनियर टेक्नीशियन – Rs.18,780-67,390/-
चयन प्रक्रिया
भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. हांलाकि सचिवालय सहायक पदों के लिए लिखित परीक्षा के साथ स्टेनोग्रॉफी टेस्ट भी देना होगा.