भिलाई [न्यूज़ टी 20] भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कामयाबी का एक और अध्याय लिखा है। पीएसएलवी सी 53 से सिंगापुर के तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है।
ISRO के ट्विटर हैंडल पर 30 जून की शाम 6.43 बजे कहा गया कि PSLV-C 53 या डीएस-ईओ मिशन (DS-EO Mission) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। बता दें कि 2022 में इसरो का यह दूसरा मिशन था।