
Indian Army Agniveer Recruitemnt 2024: दानापुर भर्ती कार्यालय ने सूचना जारी करते हुए अग्निवीर सेना भर्ती रैली को स्थगित कर दिया है. यह रैली 10 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जानी थी. इसमें पश्चिम बिहार के 7 जिलों – पटना, बक्सर, भोजपुर, गोपालगंज, सारण, वैशाली और सीवान के पुरुष उम्मीदवारों को शामिल होना था. इसके साथ ही, बिहार और झारखंड की अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस के लिए भी यह भर्ती प्रक्रिया निर्धारित की गई थी.
भर्ती कार्यालय ने बताया कि जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं. भर्ती रैली स्थगित होने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नई जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

