India Post Recruitment 2023 Apply Online: इंडिया पोस्ट में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए India Post ने पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार India Post की आधिकारिक वेबसाइट dopsqr.cept.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय डाक भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 09 दिसंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है.
India Post भर्ती के तहत कुल 1899 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार भारतीय डाक के इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बनाए हैं, वे सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
डाक असिस्टेंट लेवल 4 – 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
सॉर्टिंग असिस्टेंट लेवल 4 – 25,500 रुपये से 81,100 रुपये
पोस्टमैन लेवल 3 – 21,700 रुपये से 69,100 रुपये
मेल गार्ड लेवल 3 – 21,700 रुपये से 69,100 रुपये
मल्टी टास्किंग स्टाफ लेवल 1 – 18,000 रुपये से 56,900 रुपये
आवेदन फॉर्म के लिए जरूरी योग्यता
डाक असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान भी होना चाहिए.
पोस्टमैन/मेल गार्ड: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही कक्षा 10वीं या उससे ऊपर में एक विषय के रूप में संबंधित पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए. दोपहिया या हल्के मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए.
मल्टी टास्किंग स्टाफ:- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
अप्लाई करने के लिए जरूरी आयुसीमा
डाक असिस्टेंट – 18-27 वर्ष
सॉर्टिंग असिस्टेंट – 18-27 वर्ष
पोस्टमैन – 18-27 वर्ष
मेल गार्ड – 18-27 वर्ष
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 18-25 वर्ष
ऐसे होगा चयन
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में दी गई जानकारी के आधार पर इंडिया पोस्ट द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
India Post Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
India Post Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक
फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.