IB Recruitment 2023, Sarkari Job: इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी आईबी में नौकरी पाने का बेहतरीन चांस है. आईबी ने नोटिफिकेशन जारी कर सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी टास्किंग स्टॉफ की भर्तियां निकाली हैं. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है औऱ उम्मीदवारों के पास 13 नवंबर तक इसके लिए मौका है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर भर्ती (Intelligence Bureau Recruitment) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
केवल ऑनलाइन मोड में ही भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. बताते चलें कि कुल 677 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट के 263 पद शामिल हैं. वहीं मल्टी टास्किंग स्टॉफ के 315 पद शामिल हैं.
कौन भर सकता है फॉर्म
मान्यता प्रार्त बोर्ड से 10वीं पास सर्टिफिकेट धारक इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. साथ ही जिस राज्य के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसका निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान और कम से कम एक साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हांलाकि सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है.
कैसे होगा चयन
भर्ती के तहत नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को टियर 1 और टियर 2 की लिखित परीक्षा और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. इसके बाद अंत में उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए आप इसका नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.